(सुभाष गौत्तम- विलासपुर )हिमाचल प्रदेश में नशे को लेकर पुलिस की मुहिम जारी है इसी कड़ी में बिलासपुर पुलिस ने वीरवार शाम को बिलासपुर के डियारा सैक्टर में नशे के सौदागरों पर छापेमारी की और पुलिस का सर्च आपरेशन पांच धंटे तक चलता रहा आपको बताते चलें कि नलवाडी मेले में पुलिस कांस्टेबल द्वारा नाबालिग को चिटटा बेचने को लेकर पुलिस विभाग की काफी फजीहत हुई थी और बिलासपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई थी इतना ही नहीं बिलासपुर के विधायक राम लाल ठाकुर ने तो यहां तक कह दिया है कि बिलासपुर एस पी आफिस के कुछ लोग भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं पुलिस की फजीहत के बाद एस पी बिलासपुर ने वीरवार को डियारा सैक्टर में रेड डाल दी और यह आपरेशन पांच धंटे तक चलता रहा पुलिस ने युवक आरिफ खान के घर और गौसाला की तलाशी ली जिसमें 2.85 लाख कैश नकदी 0.33 ग्राम चरस 1.56 ग्राम चिटा बरामद किया मौके पर एस एच ओ सदर व ए एस पी बिलासपुर अमित कुमार ने सर्च आपरेशन को अंजाम दिया आपको बताते चलें कि बिलासपुर शहर पिछले कुछ साल से नशे के सौदागरों का अड्डा बनता जा रहा है और बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन ये लोग अपनी चाल चलने से बाज नहीं आ रहे हैं अब तो पुलिस के कांस्टेबल भी नशे का धंधा करने लगे हैं जो बहुत ही शर्मनाक होता जा रहा है एस पी दिबाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की छापामारी में आरिफ खान नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है व इसके घर से चिटा चरस नकदी कैश बरामद किया गया है मामले की छानबीन की जा रही है नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा