सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के पूर्व लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व आई एस आफिसर रहे देव राज शर्मा का निधन आज होगा अंतिम संस्कार
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं के कोट गांव के निवासी व पूर्व हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष व आई एस आफिसर देवराज शर्मा का निधन हो गया है जिनका अंतिम संस्कार आज घुमारवीं के मुक्ति धाम में किया जाएगा देव राज शर्मा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे आपको बताते चलें कि देव राज शर्मा एस डी एम व डी ऊना सहित कई आहौदो पर रहे हैं ! उनके निधन पर घुमारवीं के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी घुमारवीं के विधायक व मंत्री राजेन्द्र गर्ग पूर्व विधायक कश्मीर सिंह ठाकुर ने देव राज शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है