इन दिनों सूत्रधार कला संगम कुल्लू के सूत्रधार भवन में 23वीं सूत्रधार होली संध्या को लेकर बड़ी जोरो-शोरो से तैयारियां चली हुई है | सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी होली से पूर्व होली पर आधारित गीत-संगीत से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम 23वीं सूत्रधार होली संध्या के रूप में 21 मार्च 2021 रविवार को सायं 06:30 से रात्रि 10 बजे तक देवसदन कुल्लू में मनाया जाना निश्चित