न्यूज प्लसः ब्यूरोंः कुल्लूः हिमाचल प्रदेश विद्युत् परिषद पेंशनरज कल्याण सभा कुल्लू इकाई की मासिक बैठक 18 मार्च को शड़ाबाई में आयोजित की जाएगी। जिसकी अघ्यक्षता एसोसिएशन के प्रधान एस एल क्रोफा द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड माहामारी के बढ़ते प्रभाव के चलते सभी विद्युत् पेंशनरज एवं फॅमिली पेंशनरज को सूचित किया जाता है कि वे सभी जरूरी मापदंड जैसे मास्क पहनकर ही आयें तथा बैठक में भी सोशल डिसटेनसिंग बनाए रखें व सभी सदस्य इस बैठक में अवश्य भाग लें। इस बैठक में वर्ष 2010 के सभी सेवानिवृत सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा। वहीं एसोसिएशन के प्रेस सचिव अजय शर्मा ने कहा है कि इस बैठक में निजी व सामूहिक समस्याओं के विषय में भी चर्चा की जाएगी। तथा उनकी समस्या के निवारण हेतू ऐसोसिएशन द्वारा आवश्यक कदम उठाऐ जाएंगें।