{ खेमराज गौतम शिमला } हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक निजी बस हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत आते बोंदेडी तीसा मार्ग पर निजी बस कॉलोनी मोड़ के पास गहरी खाई में जा गिरी। अभी तक छह शव बरामद किए गए हैं। कइयों के मरने की आशंका की जताई जा रही है। बस को खाई में गिरते देख गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी है। बीडीओ तीसा महिंदर सिंह ने बताया कि घटनास्थल से अभी तक छह शव मिले हैं। रेस्क्यू जारी है। 13 घायलों को तीसा अस्पताल पहुंचाया गया है। घटनास्थल पर चीख-पुकार मची हुई है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया

VEDIO – https://youtu.be/ZlZYv4soe5U

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 2 =