[ महेंद्र पालसरा सैंज ] बंजार उपमंडल की गाड़ापारली पंचायत के शाक्टी गांव में भेड़-बकरियों पर तेंदुए ने हमला कर दिया l   जिसमें करीब एक दर्जन भेड़-बकरियों को नुक्सान पहुंचा है जबकि बाकी भेड़-बकरियां अभी तक लापता है l सैंज पुलिस थाना में दर्ज़ प्राथमिकी में पंचायत के पूर्व उपप्रधान भाग सिंह ने बताया कि शनिवार रात को घर के धरातल कमरे(खुड़) में शाक्टी गाँव के निमत राम पुत्र लाल सिंह, फूला देवी पत्नी नरपत तथा परम देव पुत्र भाग चंद की 51 भेड़-बकरियों पर तेंदुए ने हमला कर दिया जिसमें सात बकरियां मार दी गई जबकि 6 अन्य के पेट चीर दिए तथा बाकी भेड़-बकरियां रात को जान बचाने के लिए भाग गई जो रविवार दोपहर तक नहीं मिल पाई थी l ऊधर सैंज थाना प्रभारी नागदेव ठाकुर ने बताया कि यह क्षेत्र भुन्तार थाना के अंतर्गत आता है  अतः संबंधित थाना को रिपोर्ट भेजी गई है l ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क के कार्यवाहक वन मंडल अधिकारी सचिन शर्मा ने बताया कि मौके की रिपोर्ट के लिए फील्ड स्टॉफ को निर्देश दिए गये हैं और जांच के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + fifteen =