[ महेंद्र पालसरा सैंज ] सैंज संघर्ष समिति के सदस्यों ने नव नियुक्त नायव तहसीलदार सैंज बालक राम से मुलाकात की। समिति के सदस्यों ने समिति क अध्यक्ष महेश शर्मा की अगुवाइ में मंगलवार को तहसील कार्यलय जाकर उनका टोपी पहनाकर स्वागत किया। गौरतलब है कि जिला बिलासपूर की नमहोल उप तहसील से कानगों पद से पदोउन्नत होकर बालक राम ने सैंज उपतहसील में नायबतहसीलदार पद पर जोईनिग दी है। मंगलवार को उनके यहां कार्यलय के पहले दिन के अवसर पर सैंज संघर्ष समिति के सदस्यों ने उन्हें पदोन्नति के लिए बधाई दी तथा सैंज आने पर सेवाएं शुरू करने का स्वागत किया । समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान उन्हें उप तहसील की स्मसयाओं के बारे भी अवगत करवाया गया । समिति की तरफ से नायव तहसीलदार के माध्यम से तहसील कार्यलय में स्टॉफ की कमी को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया जिसमें पटवारी कार्यलय में लिपिक , जमेंदार , कार्यलय कानगों तथा क्षेत्रीय कानगों के रिक्त पदों को भरने की मांग की गई है।समिति के उपाध्यक्ष नारायण चौहान ने बताया कि नायव तहसीलदार ने अश्वासन दिया है कि लोगों की परेशानियों के हल करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सघर्ष समिति के सचिव शेर सिह नेगी, पंचायत उपप्रधान इंदर सिंह राणा, चद्रमोहन, योग राज, प्रीतम सिंह, सुरेश कुमार, मोती राम, टेक िंसह, जुगत राम व जवाहर नेगी आदि मौजूद रहें।