{ महेन्द्र ठाकुरः कुल्लूः } सैंज में आगजनी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी ही एक और घटना कुल्लू के संेज के बुंगा धार क में घटी यहां अचानक जंगलों में इतनी भयानक आग लगी की कुछ कहा नहीं जा सकता । गौरतलब है कि यह आगजनी की घटना शुक्रवार देर शाम को लगी। आग इतनी ज्यादा व भयानक थी की जिससे करोडों की वन संपदा जलकर राख हो गई। साथ ही कीट मकोडे, पक्षी आदी भी मर गये। वहीं ज्योति युवक मंडल दुशाहड के सदस्य व ग्रामीण लोग आग वुझाने घटना स्थल पर पंहुचें वहीं आग बुझाते हुए युवक मंडल के सदस्यों को चोटे भी आई है । आपको बता दे की प्रशासन हर समय लागों को सावधान करता रहता है कि जंगलो में आग न लगाऐ। एक जंगल को तैयार होने में बहुत समय लगता है जिसे कुछ शरारती तत्व के लोग अपने निजी लाभ के लिए ऐसी घटना को अंजाम देते है। वहीं ज्योति युवक मंडल दुशहड के प्रधान ओम प्रकाश ने इस घटना की निंदा की और कहा कि अभी भी हमारा समाज अशिक्षित है। जो ऐसी घटना को अंजाम देता रहता है