न्यूज प्लस ब्यूरोंः कुल्लूः हिमाचल प्रदेश विद्युत् परिषद पेंशनरज कल्याण सभा कुल्लू इकाई के प्रधान एसएल क्रोफा ने कहा कि प्रदेश में कोविड़ बीमारी के बढ़ते प्रभाव के चलते मासिक बैठक का आयोजन मार्च 2020 से स्थगित चल रहा था, अब कुछ हालत सुधरने के बाद मासिक बैठक 18 फरवरी 2021 को पहले की तरह शाड़ाबाई में आयोजित की जाएगी सभी विद्युत् पेंशनरज एवं फैमिली पेंशनरज को सूचित किया जाता है कि इस बैठक में भाग अवश्य भाग लें। वहीं संघ के प्रेस सचिव अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में जो अधिकारी एवं कर्मचारी, इस दौरान बिजली बोर्ड के सेवा से निवृत हो चुके हैं उनसे अनुरोध है कि हिमाचल प्रदेश विद्युत् परिषद पेंशनरज कल्याण सभा कुल्लू इकाई के सदस्यता ग्रहण करें ताकि अनकी समस्यायों का भी समाधान हो सके। वहीं उन्होनें सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे वैठक में कोरोना के चलते हुए सभी जरूरी मापदंड जैसे मास्क पहनकर ही आयें तथा बैठक में भी समाजिक दुरी का पालन करें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + ten =