न्यूज़ प्लस { दीपक कुल्लुवी } कुल्लू- लगवैली घाटी शीला गांव निवासी गुलाब चंद के घर पिछले 28.01.21 को शॉर्ट सर्किट के कारण दो मंजिला लकड़ी का बना मकान जलकर राख हो गया गुलाबचंद के इलावा परिवार के 11 सदस्य बेघर हो गए कार सेवा दल को मिली जानकारी के अनुसार परिवार में गुलाबचंद मिस्त्री का कार्य छोटा भाई कारपेंटर का कार्य करके अपने परिवार की केवल मात्र दो वक्त की रोटी का ही गुजारा कर पाते है छोटी दो बहनो की अभी शादी होनी है घर में आग लग जाने के कारण परिवार ने जोड़ा हुआ थोड़ा बहुत सामान जलकर राख हो गया कार सेवा दल द्वारा परिवार के सदस्यों को कुल्लु नानक दी हट्टी बुलाकर कुल्लू जिला के सहयोग से द्वारा गर्म कपड़े ,जूते ,ट्रंक, पेटी, तंदूर ,राशन बॉक्स इत्यादि जरूरत का अन्य सामान परिवार को जीवन निर्वाह के लिए दिया गया बेटियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी के साथ शादी के वक्त भी परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया इस नेक कार्य में मौजूद रहे गुलाबचंद के परिवारिक सदस्य संस्था के रामप्रसाद शर्मा, दिलजीत सिंह, अमित शर्मा ,नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे