(रोशन शर्माःकुल्लू ) फोरलेन प्रभावित किसान संघ की बैठक संघ के अध्यक्ष कुकू नरेश मिन्हास की अध्यक्षता में हुई और इसमें स्थानीय प्रधान व मेंबर ने भाग लिया और स्थानीय महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की गई वो चाहे ज़मीन का चार गुना हो दुकानदारों को गुडविल, मकानों की ब्याज राशि हो सब पर विचार विमर्श किया गया संघ ने यह आखिरी निर्णय ले लिया है कि सरकार आने वाले कुछ दिनों में हमारी मुख्य मांगो को नहीं माना तो वो आने वाले कुछ दिनों में प्रभावित किसान अनशन पर बैठेगा संघ पिछले एक साल से हर विभाग में ज्ञापन सौंप चुका है जिसका जवाब बिल्कुल जीरो है सरकार ने अपने घोषणा पत्र में चार गुना मुआवजा देने की बात कही थी जो ना तो पूरी हुई और ना ही मुख्यमंत्री के कहने पर उसपे मंत्री गोविंद ठाकुर ने अमल किया अब चुनाव अगले साल है यदि किसानों की मांगो को सरकार k द्वारा गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया तो सभी प्रभावित किसान और अन्य जो भी फोरलेन के निर्माण कार्य के कारण प्रभावित हुए है वे 2022 के चुनावों में अपना निर्णय मतदान के माध्यम से बता देंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =