( दीपक कुल्लुवीः भुंतर ) मुकाम कामयाबी के यूं ही हासिल नहीं होते,बहुत कुछ करना पड़ता है, बहुत कुछ सहना पड़ता है सफेद दाढ़ी सफेद लिबास में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगाा झंडा फहराते यह शख्स कोई आम व्यक्ति नहीं है यह है छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के नजदीक स्याहीमुड़ी के रहने वाले इमाम हुसैन जो यहां के लोगों में अत्यंत लोकप्रिय हैं। उन्होंने यह मुकाम अपनी मेहनत ,लगन और ईमानदारी से हासिल किया है।1988 में एक साइकिल के साथ हसदेव थर्मल प्लांट में यह एक छोटे से ठेकेदार के रूप में काम करते थे। लेकिन आज यह एक बहुत बड़ी हुसैन इंजीनियरिंग कंपनी के मालिक हैं जिसमें कई इंजीनियर और अन्य कर्मचारी काम करते हैं।कई थर्मल प्लांटों में इनके काम चलते हैं जैसे कोरबा सुपर ताप बिजली घर ,हसदेव थर्मल प्लांट ,अमरकंटक थर्मल प्लांट । इन क्षेत्रों में अंडर वाटर वैल्डिंग की टीम केवल इनके पास है जिसमें कोलकाता के कई प्रशिक्षित गोताखोर वैल्डर शामिल हैं ।इतनी कामयाबी के बाद भी आज भी इनके स्वभाव में वही विनम्रता, शालीनता सादगी है जो बरसों पहले थी। जबकि आज इनके पास इज्जत , दौलत, शौहरत की कोई कमी ही नहीं। यहां हिंदू हो या मुस्लिम सब उनको दिल से चाहते हैं प्यार करते हैं। हिंदू मुस्लिम भाईचारे की उन्होंने अद्भुत मिसाल कायम की है सामाजिक कार्य में हमेशा अग्रणी रहते हैं। तीन बेटों और एक बेटी के पिता इमाम हुसैन सफलता की एक जीती जागती मिसाल है। इनके बुलंदिया छूते अद्भुत सफर के गवाह 32 बरस से दीपक कुल्लुवी हैं। जो वर्तमान में तो न्यूज प्लस के वरिष्ठ संवाददाता और 1988 से लगभग 5 बरस तक से इन तीनों प्लांटों में लॉयड इंसुलेशंस के प्रोजेक्ट इंचार्ज थे।ऐसी महान विभूति को न्यूज प्लस शत शत प्रणाम करता है