( दीपक कुल्लुवीः भुंतर ) ऑथर्ज़ गिल्ड ऑफ़ हिमाचल के चर्चित लेखक रमेश चंद्र मस्ताना की 2 पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। हाल ही में इन दोनों पुस्तकों को कांगड़ा में ख्याति प्राप्त हुई है और विद्वानों के बीच चर्चा में है तथा सराही जा रही है । मस्ताना ऑथर्ज़ गिल्ड ऑफ़ हिमाचल के प्रदेश महासचिव है दिनांक 31 जनवरी 2021 को गिल्ड के मुख्यालय दीपक सदन शमशी में  11:00 बजे प्रातः राज्य स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है पुस्तकों का विवेचन पारला भुंतर की विद्वान लेखिका इंदु शर्मा द्वारा किया जाएगा । चर्चा में आमंत्रित गणमान्य साहित्यकार भाग लेंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  गणेश गनी भारद्वाज होंगे । दोपहर का भोजन दीपक सदन में ही परोसा जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + twelve =