(रोशन शर्माःकुल्लू ) एस0एस0 वी0 प्रशिक्षित गोरिल्ला संगठन कुल्लू की मासिक व अहम वैठक ढालपुर कुल्लू मे सोमवार 01.02.2021 को गोरिल्लाओं की वैठक कुल्लू मे होगी । जिस की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष प्रेम राणा करेंगें माननीय सुपरीम कोर्ट मे लगी यूनीक याचिका की सुनवाई फरवरी महीने मे होनी है । इस मे प्रतिउत्तर के साथ गोरिल्लाओं की सुचि भी पेश करनी हैअतः सभी संगठन के कार्यकर्ता और सभी जो सुपरीम कोर्ट केस मे जुड़े हुय मैंबरों को सुचित किया जाता है कि सोमवार पहली तारीक को मिंटिंग मे अवश्य भाग लें . कोर्ट फीस जिस की पूरी है उन का नाम व पते मे कोई कमी न रह पाए इस लिए वे खुद अपना नाम पता चैक कर के लिस्ट को तुरन्त दिल्ली भेजा जायगा