न्यूज प्लसः ब्यूरोंः कुल्लूः प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न अभियान समय दर समय आयोजित किए जाते है। वहीं कुल्लू जिला में भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समारोह का आयोजन ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आगामी 23 जनवरी को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। जो शिक्षा, कला व संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में किया जाऐगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सलीम आजम ने कहा कि जिला में सड़क सुरक्षा अभियान गत 18 जनवरी से आंरभ हुआ है और आगामी 17 फरवरी तक चलेगा। जिला स्तरीय समारोह के दौरान ढालपुर रथ मैदान में शिक्षा मंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व वह बाईकर रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली शहर तथा विभिन्न गांवों से गुजरेगी और लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में संदेश देगी।
इस अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा प्रकाशित पैम्फलट भी लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। सलीम आजम ने कहा कि समारोह में पुलिस उप अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों की जानकारी लोगों को दी जाएगी जबकि डाॅ. अनूप सड़क दुर्घटना में घायलों अथवा मृतकों को अस्पताल पहुंचाने तथा अस्पताल में उपचार व अन्य प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे। वहीं डी. पायरेट्स नृत्य नाटिका समूह द्वारा नुक्कड़ व नाटक के माध्यम से भी सड़क सुरक्षा से जुड़े अनेक पहलूओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समारोह में विधायकगण, जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शहरी स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों व आम लोगों सहित मीडिया को आमंत्रित किया गया है।