( दीपिका मल्होत्रा – कुल्लू ) आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती है। आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म 23 जनवरी 1897 को उडीसा के कटक शहर में हुआ था। नेताजी के ‘जय हिंद’ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया, उन्होंने “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा” का भी नारा दिया। इसके साथ ही जलियांवाला बाग हत्याकांड ने उन्हें इस तरह विचलित कर दिया कि वह आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े थे। नेताजी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद ही प्रेरणा दायक है।