दीपक कुल्लुवीः भुंतरः ग्राम पंचायत भुइन के वार्ड पंच नं 3 कुटीआगे वार्ड का चुनाव विवादों के घेरे आ गया है…यहाँ 1 वोट से नतीजा तय हुआ है। पहली गणना में प्रत्याशी पुनीत पटियाल को 88 वोट गिने गए जबकि प्रतिद्वंद्वी को 87 वोट गिने गये, प्रतिद्वंदी की आपत्ति के बाद दूसरी गणना में पुनीत पटियाल का एक वोट कम हो गया और पुनीत पटियाल की सहमति के बगैर ही दूसरे प्रत्याशी को विजय घोषित किया गया। जबकि पुनीत की पुनर्गणना की मांग को नियमों का हवाला देकर नजरअंदाज कर दिया। प्रत्याशी पुनीत पटियाल ने आरोप लगाया है कि मतगणना पीठासीन अधिकारी ने कहा कि तीसरी बार पुनर्गणना का कोई नियम नहीं है। जबकि एक प्रत्याशी के कहने पर दूसरी बार पुनर्गणना की गई और जीते प्रत्याशी को एक वोट से हारा हुआ घोषित किया गया। उन्होंने इसमें किसी षड़यंत्र का संदेह जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस दौरान उपस्थित समर्थकों ने भी तालियां बजाकर पुनीत का साथ देकर पुनर्गणना की मांग की उसे भी उपस्थित अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया। इसके साथ ही पुनीत पटियाल के समर्थकों ने कहा कि किसी एक पक्ष की बात पर पीठासीन अधिकारियों ने वोटिंग को दुबार गिना गया लेकिन दूसरे पक्ष की बात पर गौर नहीं किया जा रहा है जो पीठासीन अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर शंका उत्पन्न कर रहा है। ऐसी पीठासीन अधिकारियों की टीम कही न कही प्रतिद्वंदी का साथ देती नज़र आ रही है। पीठासीन अधिकारियों का इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं प्रत्याशी पुनीत पटियाल ने कहा कि उन्होंने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस परिणाम को कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =