{अनुरंजनी गौतम – कुल्लू } लंबे अंतराल के बाद आज कुल्लू में करो ना का एक भी मामला नहीं आया है आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज कुल्लू जिला में कुल 739 सैंपल लिए गए इसमें एक भी पॉजिटिव केस नहीं है, आज कुल 34 लोग कोरोना महामारी से रिकवर होकर अपने घर चले गए, अब सिर्फ कुल्लू में 80 एक्टिव केस बचे हैं अब तक 4185 रिकवर हो चुके हैं यदि यही स्थिति रही तो कुल्लू जिला जल्द कोरोना मुक्त हो सकता है