(दीपक कुल्लूवीः नई दिल्ली ) इंडिया नेट बुक्स सृजन केंद्र द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हैदराबाद निवासी डॉ सुरेश कुमार मिश्र उरतृप्त का सम्मान राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम में किया गया।इस मौके पर उन्हें शॉल ओढ़ा का सम्मान किया गया।हैदराबाद से विशेष मिठाई पुतरेकुलु से आमन्त्रित सभी मेहमानों का मुंह मीठा करवाया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ स्वाति श्वेता कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर राजेश कुमार ने की। इस अवसर पर मनोरमा ईयर बुक के हिंदी संपादक श्री प्रदीप कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे । सानिध्य लोकसभा के हिंदी संपादक रणविजय राव ने किया।कार्यक्रम में  सभी आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए सुपरिचित व्यंग्यकार डॉक्टर लालित्य ललित ने कहा कि सुरेश कुमार मिश्र नई पीढ़ी के सर्वाधिक सक्रिय व्यंग्यकार है जिन्हें न केवल विषयों की अच्छी समझ है बल्कि पकड़ भी है यही कारण है कि आज के अधिकांश समाचार पत्रों में पाठकों को उनके व्यंग्य वैविध्य का पता लगता रहता है।इस अवसर पर इंडिया नेट बुक्स के निदेशक डॉक्टर संजीव कुमार ने अपने संदेश में कहा कि स्वास्थ्य लाभ के चलते मैं इस कार्यक्रम में शरीक ना हो पाया लेकिन मुझे खुशी है इंडिया नेट बुक्स के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सही व्यक्ति का चयन हुआ है मुझे बताते हुए बहुत खुशी हो रही है नए वर्ष में डॉ सुरेश कुमार मिश्र के संपादन में और संयोजन में देश के सुपरिचित व लोकप्रिय व्यंग्यकार लालित्य ललित के व्यंग्यों की नई कृति सदाबहार पांडे जी का प्रकाशन किया जा रहा है।इस अवसर पर किताब गंज प्रकाशन, गंगापुर सिटी द्वारा लालित्य ललित की व्यंग संग्रह कृति का लोकार्पण भी किया गयासाथ ही मौजूद रचनाकारों को अब तक 75 श्रेष्ठ व्यंग्य  की प्रति भी भेंट की गई। निश्चित ही यह कार्यक्रम राजधानी बौद्धिक वर्ग के लिए अविस्मरणीय था।कार्यक्रम में कवयित्री सोनी लक्ष्मी राव,डॉ रमेश चन्द्र सहायक निदेशक एनसीईआरटी भी मौजूद थे। इस अवसर पर कई व्यंग्यकारों के ऑडियो संदेश को सुनाया भी गया जिसमें देश और विदेश के रचनाकार शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 5 =