(खेमराज गौतम – शिमला ) शिमला जिले के रोहड़ू में भीषण अग्निकांड में कई घर जलकर राख हो गए हैं.जानकारी के अनुसार रोहड़ू तहसील के लोअरकोटी क्षेत्र के बागी गांव में शुक्रवार देरशाम आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग से करीब एक दर्जन घर जल गए हैं.अग्निकांड में 12 से 13 परिवार बेघर हो गए हैं.आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम मौके लिए रवाना हुई.आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है