(दीपक कुल्लूवीः भुंतरः) पार्बती – III पावर स्टेशन द्वारा आज दिनांक 01.01.2021 को प्रशासनिक भवन, बिहाली मेँ नववर्ष 2021 आगमन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री बिक्रम सिंह ने सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी से कोविड-19 महामारी से सुरक्षित रहते हुए पावर स्टेशन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन का आग्रह किया व कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये। श्री सिंह ने कहा कि जैसे हमने वर्ष 2020 में इस महामारी के चलते सभी कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने पावर स्टेशन का सफल संचालन किया उसी तरह वैक्सीन आने तक अपने आपको सुरक्षित रखते हुए वर्ष 2021 मेँ भी कर्मठता से अपने सभी लक्ष्यों को हासिल करना है। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सिविल) श्री कोमल कुमार, उप महाप्रबंधक (ज.सं.) श्री संजीव गुलेरिया, सीआईएसएफ़ के सहायक कमांडेंट श्री शिव प्रकाश व अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।