{खेमराज गौतम – न्यूज़ प्लस- कुल्लू} बंजार उपमंडल के तहत आने वाली गोपालपुर पंचायत के कई गांव में बिजली का संकट चल रहा है बताते चलें पंचायत के कई गांव में पिछले कई दिनों से बिजली नहीं है जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है लोगों का कहना है की कुछ समय के लिए बिजली आती है और वोल्टेज इतनी कम होती है कि ना तो बिजली के बल्ल जल पाते हैं और ना ही हीटर और टेलीविजन तक चलाना मुश्किल हो जाता है स्थानीय लोगों ने विभाग की लापरवाही को संज्ञान मैं लेते हुए न्यूज़ प्लस को जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के कर्मचारी को बे कई बार इसकी सूचना दे चुके हैं किंतु इसका कोई असर नहीं होता स्थानीय निवासी हेमराज, राजकुमार, डोला सिंह आदि ने जानकारी देते हुए बताया विभाग के कर्मचारियों कि लापरवाही की वजह से बिजली का कार्य सुचारू नहीं हो पाता है जिसकी वजह से हर रोज बिजली सप्लाई की समस्या आ जाती है स्थानीय निवासियों ने विभाग को सचेत करते हुए कहां की यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जनता विभाग के खिलाफ खड़ी हो जाएगी