(न्यूज प्लसः कुल्लूः) जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर सिथत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाका में 3 दिनों से चल रही राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में वर्चुअल माध्यम से कुल्लू जिला के प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और कई विधाओं को भी प्रदर्शित किया गया। इस 3 दिवसीय कला उत्सव का शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह के द्वारा शुभारंभ किया गया था। कोरोना के चलते पहली बार इस प्रतियोगिता को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाया गया। 3 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने पहाड़ी नृत्य, लोकगीत, पेंटिंग सहित अन्य कलाओ का प्रदर्शन किया। वहीं, इस प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने वोकल म्यूजिक, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंट, म्यूजिकल वोकल, म्यूजिक ट्रेडीशनल, फोक, पेंटिंग वर्क, गेम्स में भी भाग लिया। स्कूल के प्रधानाचार्य भीम सिंह कटोच का कहना है कि ढालपुर व्यायज स्कूल में राज्य स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। कोविड-19 को देखते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए जिसमें सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया था। पहली बार यह ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई जा रही है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उन बच्चो ने भाग लिया है। जो जिला में पहले स्थान पर आए है। भीम सिंह कटोच का कहना है कि जो बच्चे यहां से सिलेक्ट होंगे। वह नेशनल स्तर पर भाग लेंगे और उन्हें सरकार द्वारा भी सम्मान दिया जाएगा।
-भीम सिंह कटोच, प्रधानाचार्य।