(न्यूज प्लसः कुल्लूः) न्यूज प्लस अपने 15 वें स्थापना दिवस के सुअवसर पर यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्षित है कि 10 दिसंबर 2020 को दिल्ली मनाली नेशनल हाईवे पर गणपति चैक के नजदीक 139/3 दीपक साहित्य सदन शमशी जिला कुल्लू में अपना दूसरा दफ्तर खुल गया है जिसकी कमान लेखक, साहित्यकार, गायक और चित्रकार दीपक कुल्लुवी के हाथ में रहेगी और उनके सहयोगी होंगे न्यूज प्लस रिपोर्टर कुमुद शर्मा, दीपांकर शर्मा और दीपाली। मुख्य संरक्षक होंगे ऑथर्ज गिल्ड ऑफ हिमाचल के संस्थापक अध्यक्ष जयदेव विद्रोही। दीपक कुल्लुवी एक लंबे अरसे से पत्रकारिता और मीडिया से जुड़े हुए हैं और भून्तर के इकलौते रजिस्टर्ड प्रैस क्लब लोअर कुल्लू वैली पत्रकार संघ भुंतर रजि. नंबर-232/98 के ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी हैं। इसी कंपलैक्स में न्यूज प्लस के साथ-साथ हिमवंती मीडिया, अखबार और एच. एम. टी. वी. लाईव के दफ्तर भी होंगे। इसके अलावा यहां हिंदी इंग्लिश टाइपिंग ,फोटोस्टेट, लेमिनेशन, स्पाईरल बुक बाइंडिंग इत्यादि की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। दीपक सदन में लाईब्रेरी के अलावा दीपक कुल्लुवी की बनाई एक छोटी सी दीपक आर्ट गैलरी भी है जिसमें भिन्न-भिन्न विधाओं में बनी छोटी बड़ी पेंटिंगस है। इस ऑफिस में न्यूज प्लस चैनल, न्यूज पोर्टल और पत्रिका न्यूज प्लस मेल पर समाचार और विज्ञापनों के लिए संपर्क किया जा सकता है। न्यूज प्लस 15 वर्षों से आपकी सेवा में है और यह कुल्लू का इकलौता रजिस्टर्ड चैनल है। न्यूज प्लस की पत्रिका न्यूज प्लस मेल यहां प्राप्त की जा सकती है। न्यूज प्लस के खास कार्यक्रम एक खास मुलाकात का रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी यही स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए दिए गए न0 8894541484 पर संपर्क कर सकते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + ten =