(दीपक कुल्लूवीः न्यूज प्लसः भुंतरः) कुल्लू मनाली हवाईअड्डे पर बम थ्रेट मोक अभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें एयरपोर्ट डायरेक्टर नीरज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाविप्रा के कार्मिकों, सीआईएसएफ, अलायन्स एयर, पवन हंस एवं जिला प्रशासन के BDDS दस्ता द्वारा वार्षिक बम थ्रेट मोक अभ्यास में भाग लिया गया | इस अभ्यास का आशय था कि कभी भी एयरपोर्ट पर बम थ्रेट से संबंधित आपात स्थिति के संबंध में त्वरित कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधित एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा किया जाना | इस अभ्यास में समीक्षा के रूप में पाया गया कि भाग लेने वाली सभी संबंधित एजेंसियां इस तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + fourteen =