(न्यूज प्लस डेस्कः शिमलाः) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार सोमवार दोपहर तेलंगाना के यदाद्री भुवांगिरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। भोंगिर के डीसीपी के नारायण रेड्डी ने बताया, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की कार यदाद्री भुवांगिरी जिले के चैटुप्पल शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। बता दें कि राज्यपाल मूलतरू तेलंगाना के रहने वाले हैं। इन दिनों वह अपने गृह राज्य के दौरे पर थे। बंडारू दत्तात्रेय तेलंगाना से नालकोंडा जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार सड़क से अनियंत्रित होकर थोड़ा नीचे उतर गई। हादसे में उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। राज्यपाल को अन्य वाहन में दुर्घटनास्थल से ले जाया गया। उधर, प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने दोपहर बाद करीब एक बजे मंत्रिमंडल की बैठक से ही राज्यपाल को फोन कर उनका हालचाल पूछा। वहीं राज्यपाल ने पूरी तरह से स्वस्थ होने की जानकारी दी है।