(रोशन शर्माः न्यूज प्लसः बंजारः) गौरतलब है कि बंजार विधानसभा क्षेत्र के कोटला चकुरठा के अंतर्गत आने वाले स्थानों में पडारनी से लौल तक पेयजल योजना पिछले पांच महिनों से बंद पडी है पानी की पाईपें टूटी फूटी पड़ी है विभाग का इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामिणें के पास पानी पिने का एकमात्र साधन इसी पाईप से है जो पिछले पांच महिनों से बंद पडी है। जिससे ग्रामिणें को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में पानी की उचित व्यवस्था ना होने पर आय दिन स्थानीय लोगों का गुस्सा जल विभाग व प्रदेश सरकार पर निकल रहा है। प्रदेश सरकार एक तरफ नारा लगा रही है व बडे बडे बेनर लगा रही कि हर घर में नल जल। लेकिन इस घटना ने प्रदेश सरकार के हर घर को नल जल जैसी लाभकारी योजना पर सवाल बनते नजर आ रहे है साथ ही सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी हो गया है। स्थानीय निवासियों में बालम कुंद, लीला मणि, गुर, किसन चंद, बुद्धि सिंह, निरत नेगी, नोक सिंह पालसरा, निरत सिंह पालसरा, जै सिंह, यशु आदि का कहना है हमने इस मामले को संबंधित विभाग को पिछले 5 महिनों से अवगत कराते आ रहे है लेकिन प्रशासन का इस तरफ ना तो कोई ध्यान दिया जा रहा है ना ही हमारी बातों पर। वहीं बंजार विधायक सुरेंद्र शोरी से भी हमने इस विषय पर चर्चा करके देख ली है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सरकार सिर्फ बडी बडी बातें व अपने वोट बैंक बनाने के उदेश्य से अपने चेहतो का ही काम कर रही है। ग्रामिणों का कहना है कि अगर 15 दिनों में इन क्षेत्र में पेयजल योजना शुरू नहीं होती है तों स्थानीय लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी। जिसकी जवाबदेही संबंधित विभाग को ही देनी होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 20 =