(विनोद चड्ढाः न्यूज प्लसः बिलासपुरः) घुमारवी भाजपा मड़ल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कि कांग्रेस पार्टी किसान के हितों की बात नहीं करती है वह तो वोट बैंक बनाने में लगी हुई है यह पुरा देश जानता है। गौरतलब है कि किसानों के नाम पर जो बंद का आह्वान किया था उसके नाम पर घुमारवी कांग्रेस ने मात्र चार दर्जन लोगों के साथ चक्का जाम किया। उसमें नारे कांग्रेस के लगे थे तथा किसानों के नाम पर कांग्रेस राजनीति कर रही हैं। इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस धरना प्रदर्शन में घुमारवी क्षेत्र के किसानों ने भाग नहीं लिया है तथा पूर्व सी पी एस ने किसानों के हितों की बात न करके अपने हित के लिए इस धरना प्रदर्शन को अंजाम दिया है। इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस व खुद के नारे लगवाकर झूठी वाह वाही लूटने की कोशिश की गई है। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी का विरोध करते हुए कहा कि इस पाटी ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है भाजपा द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यो पर अनाप शनाप बकते रहते है जो इनकी बुरी सोच वाली राजनीति को बयां करती है। सुरेश ठाकुर ने कहा कि राजेश धर्माणी संकीर्ण सोच के साथ तुष्टिकरण की राजनीति करते है तभी तो घुमारवी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने 10435 वोटों से हराकर बैठा दिया गया है। अगर कांगेस पार्टी किसान हितेषाी होती तो कांगेस पार्टी के नेता राजेश धर्माणी धरने वाले दिन ब्यापार मड़ल को नहीं कोषते।
गौरतलब है कि धर्माणाी के कार्यकाल में सब्जी मंडी के भवन का शिलान्यास 2015 मे किया उसके बाद क्या प्रयास किए गए सब जानते हैं। धर्माणी कृत्रिम झील की बात करते रहते हैं उससे किस को फायदा होना था घुमारवी विधानसभा क्षेत्र के लोग भलिभांति जानते हैं। धर्माणी बाते बड़ी बड़ी करते हैं क्या उस समय उनके पास मिनी सचिवालय ,अस्पताल अप ग्रेड , बसों का सब डिपू या कॉलेज में पी जी की कक्षाओं के लिए दूरदर्शी सोच नहीं थी ,तब ऊपरी और निचली क्षेत्र की राजनीति करते रहते थे। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग के प्रयासों से तीन साल में एक ही दिन में 193 करोड़ रुपए की लागत से शिलान्यास व उद्धघाटन करके कांग्रेस नेता चकित हुए हैं क्योंकि धर्माणी सी पी एस रहते हुए जब भी उनके पास जनता किसी काम को लेकर जाती थी ,तो एक ही बात कहते थे कि मुख्यमंत्री के साथ नहीं बनती हैं और अपना पूरा समय मंत्री पद ढूंढने में ही लगा दिया। चुनावों के समय अंतिम वर्ष में मुख्यमंत्री को घुमारवी विधानसभा क्षेत्र में लाना और घोषणा करवाना यह कांग्रेस की कार्यशैली है। इस मोके पर जिला फैडरेशन के अध्यक्ष महेन्द्र पाल रतवान व जिला महामंत्री राजेश शर्मा भी मौजूद रहे हैं ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 − two =