(न्यूज प्लस ब्यूरोंः कुल्लूः) हिमाचल प्रदेश विद्युत् पेंशनरज वेल्फेयर एसोसिएसन कुल्लू इकाई की मासिक बैठक शाड़ाबाई में दिनांक 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस के रूप में हर साल मनाया जाता था मगर इस साल कोरोना महामारी के चलते विद्युत् पेंशनरज वेल्फेयर एसोसिएसन कुल्लू इकाई ने इसे नहीं मनाने का फैसला लिया है। वहीं एसोसिएसन के प्रधान एस0एल0 का्रेफा ने सभी विद्युत् पेंशनरों से अपील की है कि इस दिन बैठक के लिए कोई भी पेंशनरज नहीं आयें। साथ ही एसोसिएसन के पेंशनरों ने जिन्होंने अपना जीवन प्रमाण पत्र अभी तक शिमला, सम्बन्धित बैंक व कार्यलया को नहीं भेजा है तो सम्बन्धित विभाग को भेजे ताकि पेंशन समय पर मिलती रहे। पेंशन सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या से कोई जूझ रहा हो तो इसके लिए महासचिव प्रवीन भरद्वाज के साथ सम्पर्क कर सकते हैं।