( दीपक कुल्लुवीःन्यूज प्लसः भुंतरः) एनएचपीसी, निगम मुख्यालय, फरीदाबाद से मुख्य महाप्रबंधक बिस्वजीत बसु ने 11 दिसंबर, 2020 को पार्बती-111 पावर स्टेशन का दौरा किया और पावर स्टेशन के काम का जायजा लिया। बसु अपने इस दौरे के दौरान पार्बती-111 पावर स्टेशन के बाँध और पावर हाऊस परिसर गए। पार्बती-111 पावर स्टेशन की ओर से महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह, राकेश कुमार, उप महाप्रबंधक (विद्युत) और संजीव कुमार गुलेरिया, उप महाप्रबंधक (ज. सं.) ने अन्य अधिकारियों के साथ बाँध परिसर पर बसु का पुष्पगुच्छ भेंट करके और हिमाचली परंपरा के अनुसार शाल और टोपी भेंट करके स्वागत किया। पार्बती-111 जल विद्युत परियोजना के महाप्रबंधक (प्रभारी) ललितेंदू कुमार त्रिपाठी, डुग्गर जल विद्युत परियोजना के महाप्रबंधक शशी कान्त और निगम मुख्यालय से सतनाम सिंह, उप महाप्रबंधक (सिविल) भी इस दौरान बिस्वजीत बसु के साथ थे। अपने दौरे के दौरान बसु ने पावर स्टेशन द्वारा किए जा रहे उत्पादन एवं विभिन्न कार्यों का जायजा लिया तथा एनएचपीसी कॉलोनी सपांगनी में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान बसु ने महाप्रबंधक (प्रभारी) बिक्रम सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए पावर स्टेशन के कर्मचारियों को निरंतर ऊर्जावान रहकर कार्य करने का संदेश दिया।