( विनोद चढ्डाः न्यूज प्लसः बिलासपुर): स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मैहरी काथला के गावं कुलवाड़ी में बी डी सी सदस्य उर्मिला कौशल की अध्यक्षता में विशव मधुमेह दिवस मनाया गया। इस जागरूकता दिवस पर महिला मण्डल, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा गावं के लोगो ने भाग लिया। इस अवसर पर खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चन्देल ने लोगो को बताया कि मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिससे शरीर की क्षमता काफी क्षीण हो जाती है इस बीमारी से शरीर मे कार्य करने की क्षमता काफी कम हो जाती है उन्होंने कहा कि मधुमेह एक बहुत खतरनाक बीमारी है और वर्तमान में हर 5 में से 1 व्यक्ति को मधुमेह की बीमारी से ग्रसित है। मधुमेह ऐसी बीमारी है जो अधिकांश लोगों को अनुवांशिक होती है। यदि किसी परिवार में मधुमेह की बीमारी पहले से है तो उस परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी यह बढ़ती है। चन्देल ने बताया कि मधुमेह मुख्यता पीड़ित व्यक्ति के रक्त में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा होने के कारण होती है। और ऐसा तब होता है जब किसी व्यक्ति के शरीर मे इंसुलिन कम मात्रा में बनता है या इंसुलिन शरीर मे नही बनता।
गौरतलब है कि मधुमेह के लक्षण इस प्रकार के होते है अत्यधिक प्यास लगना, बार बार पेशाब आना, कमजोरी आना, जख्म देरी से भरना, हाथों ,पैरों में खुजली वाले जख्म होने और दृष्टि का धुन्दला होना को हम मधुमेह कह सकते है। चन्देल ने बताया कि मधुमेह की बीमारी का पता हम खून की जांच और पेशाब की जाँच से लगा सकते है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचने का सबसे आसान तरीका खान पान और शारीरिक व्यायाम करने और दवाई का समय पर प्रयोग करके हम इस बीमारी से अपने आप को बचा सकते है। इस दिवस पर आशा कार्यकर्ता, महिला मंडल की भाषण प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें किरण ठाकुर प्रथम स्थान पर रही, संगीता देवी द्वितीय स्थान पर और उषा देवी तृतीय स्थान पर रही। स्वास्थ्य विभाग ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को नगद इनाम दिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उप प्रधान देश राज चन्देल ने कहा कि मधुमेह बीमारी से बचने के लिए हमे अपने खान पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। ताकि इस बीमारी से हम अपने आप को बचा सके और इस बीमारी के बचाव के लिए हमे अन्य लोगो को भी जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर बी डी सी सदस्य उर्मिला कौसल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता किरण ठाकुर, वार्ड सदस्य विजय कुमार, आशा कार्यकर्ता उषा देवी, प्रोमिला देवी, किरण ठाकुर, रीता वंसल, सुनीता, ममता ,उर्मिला, मीना ,उषा देवी उपस्थित थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen + 20 =