{डी आर गौतम – न्यूज प्लस- शिमला } रविवार को भले ही बाजार बंद रहेंगे किन्तु आवाजाही सुचारु रहेगी वहीँ कुछ स्थानों पर आवश्यक वस्तुओ की दुकाने भी खुली रहेगी उपायुक्त कांगड़ा की ओर से जारी की गई अधिसूचना के बाद बेशक रविवार को व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे, लेकिन परिवहन सुविधा के लिए लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। रविवार को भी लोग यात्रा कर पाएंगे। हिमाचल पथ परिवहन पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसें रविवार को भी दौड़ेंगी। लोगों में इस बात को लेकर जरूर संशय था कि रविवार को जहां जिले के सभी व्यापारिक संस्थान बंद रहेंगे, ऐसे में शायद एचआरटीसी की बसें भी नहीं चलेंगी। जिले में एकाएक बढ़ते कोरोना मामलों के बाद प्रदेश सरकार की ओर से चार जिलों कांगड़ा, शिमला, मंडी व कुल्लू में रात्रि कफ्र्यूू लगाया गया है और इसी के तहत व्यापारिक संस्थानों को भी रविवार के दिन बंद रखने के आदेश हैं। बढ़ते मामलों के बाद फिर से लोग अब यात्रा करने से परहेज करने लगे हैं। लेकिन जरूरी कार्य से यात्रा पर निकलने वाले लोगों के लिए ये राहत की बात है कि रविवार को उन्हें परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी और निगम की बसों में सफर करने की सुविधा मिलेगी।एचआरटीसी के धर्मशाला डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज चड्ढा के मुताबिक लोगों को रविवार को यात्रा पर निकलने पर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस दिन पर भी परिवहन निगम की बसें सड़क पर दौड़ेंगी। सभी चालकों व परिचालकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आरके पुरूथी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 34 के तहत 24 नवम्बर के आदेशों की निरन्तरता में आदेश जारी किए हैं। नए आदेश जारी करते हुए कहा कि जिला में रविवार के दिन दूध, ब्रेड, केमिस्ट, रेस्तरां, ढाबों, गेस्ट हाउस, मांस, मछली, सब्जियां, होम डिलीवरी और न्यूज पेपर विक्रेताओं की दुकानों को छोड़कर बाजार की अन्य दुकाने बंद रहेगी। उन्होने बताया कि रेस्तरां, ढाबों और खाद्य दुकानों के बाहर सड़क पर खाने की अनुमति नहीं होगी। फूड टेक-ऑफ की दुकानें केवल रेस्तरां या घरों व कार्यालयों में उपभोग की जाने वाली खाद्य वस्तुओं की पैकिंग और बिक्री करेंगी। यह आदेश सिरमौर में तत्काल प्रभाव से अगले आदेशों तक लागू रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 9 =