(दीपिका मल्होत्राः न्यूज प्लसः कुल्लू):हिमाचल प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए जिला कुल्लू की समाज सेवा संस्था मदन लाल फाउंडेशन के अध्यक्ष अयान शर्मा ने जिला कुल्लू के माहौल इलाके में 70 घरों में तकरीबन 200 लोगों को सैनिटाइजर वितरण किए और साथ ही लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी किया। इसके साथ ही उन्होंने बताय कि सैनिटाइजर के इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए जैसे खाना बनाते समय गैस या स्टोव के सामने नहीं आना चाहिए। इसके इस्तेमाल के समय इस दौरान आग पकडने का डर रहता है साथ ही अयान शर्मा ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस एक वैश्विक समस्या है और जब तक इसका इलाज हमें नहीं मिल जाता तब तक सावधानी ही सुरक्षा है गौर रहे कि मदन लाल शर्मा फाउंडेशन सामाजिक कार्यों में आगे आती रही है।