विनोद चड्ढ़ाः न्यूज प्लसः बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर की मशहूर गायिका मोना शर्मा ने अपनीं दो एल्बम की शूटिंग बिलासपुर के प्रसिद्ध धौलरा मंदिर और बडोली देवी मंदिर में, अपनी आने वाली एल्बम की शूटिंग पूरी की जिसमें हिमाचल के बिलासपुर जिले के प्रसिद्ध धौलरा मंदिर ओर माँ बडोली देवी माता को प्रदर्शित करने वाला भजन तेनो बाजिया बाजिया केनदे ने ओर माँ ऊचेया पहाड़ा वाली का भजन जल्दी ही मार्केट में धूम मचाने आ रहा है। इस गीत को गाया है गायिका मोना शर्मा ने, जिसे लिखने में सहभागिता दी है हिमाचल के सुप्रसिद्ध लेखक प्रेम कुमार सिमर ने साथ ही इसका म्यूजिक तैयार किया है मशहूर म्युजिकल डायरेक्टर अजय भट्ट ने। इस भजन को साहिल स्टूडियो घुमारवी साहिल वर्मा द्वारा शूट किया गया है। इस गीत को बिलासपुर की हसीन वादियों में फरमाया गया है। जिसमे बिलासपुर जिला के दो प्रसिद्ध मंदिरो धौलरा मंदिर और बडोली देवी मंदिर की सुंदरता को इस भजन में फरमाया गया है। गायिका मोना शर्मा से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की ये हिमाचल के जिला बिलासपुर में उनकी दुसरी एल्बम है। जो लोगो का खूब मनोरंजन करेंगी। इससे पहले बनी उनकी एल्बम को भी लोगो ने खूब प्यार दिया उमीद है कि बिलासपुर की इस आवाज को वो अपना भरपूर प्यार देंगे उन्होंने बताया की इस गीत को जल्द ही यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा ।