दीपक कुल्लुवीःन्यूज प्लसः कुल्लूः पार्बती-तीन पावर स्टेशन में 46वां एनएचपीसी स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह के साथ “कोविड-19” से संबन्धित पूरी सावधानी के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख बिक्रम सिंह व मैडम निक्की सिंह द्वारा बिहाली स्थित प्रशासनिक भवन में फलदार पौधे को लगाकार किया। इस अवसर पर सभी कार्मिकों द्वारा “एनएचपीसी गीत” गाकर निगम के प्रति अपनी भावना को व्यक्त किया गया। बिक्रम सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि एनएचपीसी ने न केवल जल-विद्युत उत्पादन से ही नहीं बल्कि राष्ट्र के दुर्गम इलाकों के चैमुखी विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और निभा रहा है। एनएचपीसी की प्रतिबद्धता पूरे राष्ट्र के प्रति है और इसका प्रत्येक कार्मिक बड़े ही सजगता के साथ इसको निभा रहा है, इसी प्रयास में एनएचपीसी द्वारा इस अवसर पर पूरे देश में स्थित सभी पावर स्टेशनों, यूनिटों व परियोजनाओं में “रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 500 से ज्यादा यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर व मिष्ठान वितरण से किया गया ।