उर्मिला ठाकुरः न्यूज प्लसः कुल्लूः विधानसभा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किन्जा में जनमंच कार्यक्रम रविवार को प्रातः 10 बजे आरम्भ होगा। हि.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज जिला के 21वें जनमंच की अध्यक्षता करेंगे। जनमंच की तैयारियों को लेकर उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जनमंच में 10 ग्राम पंचायतों के लोगों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी। इनमें ग्राम पंचायत चन्सारी, पुईद, सेवगी, न्यूली, तलोगी, बड़ा भूईन, भूईन, जिया, भरैण तथा छेउंर शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों के लिए प्री-जनमंच आयोजित किए गए हैं ताकि लोगों की अधिकांश समस्याओं का संबंधित अधिकारी मौके पर निपटारा कर सके और साथ ही लोगों की शिकायतें भी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि प्री-जनमंच बड़ा महत्वपूर्ण है और इस दौरान ग्रामीण लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं व शिकायतों का मौके पर निवारण हो रहा है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलती है। इसके अलावा प्री-जनमंच के दौरान लोगों को सरकारी की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की जा रही है। कोरोना महामारी के बारे में भी अधिकारी इस दौरान लोगों में जागरूकता उत्पन्न कर रहे हैं।
विभिन्न योजनाओं का होगा प्रचार प्रसार
इस जनमंच के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बेटी है अनमोल, एक बूटा बेटी के नाम, गृहिणी सुविधा योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना जैसी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पात्र लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनमंच में कोविड-19 दिशा-निर्देशों के प्रोटोकोल की पूरी तरह से अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाएगी। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिंग करने को संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए हैं। जनमंच स्थल को सेनेटाईज किया जाएगा। सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा और सभी व्यक्तियों को अच्छे से फेस कवर का इस्तेमाल करना होगा। लोगों को जागरूक करने के लिए कोविड की जानकारी वाले पोस्टर भी लगाए जाएंगे। जनमंच में 10 वर्ष की आयु से कम के बच्चों तथा 65 साल से अधिक आयु के लोगों को न आने की सलाह दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों की यदि कोई शिकायत हो तो वह अपने परिजनों अथवा संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जनमंच स्थल पर आईसोलेशन कक्ष की भी स्थापना की गई है ताकि कोरोना से जुडे आपातकाल के दौरान इसका उपयोग किया जा सके। इसके साथ ही उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने सभी अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ जनमंच में समय पर उपस्थित होनेे को कहा है।