उर्मिला ठाकुरः न्यूज प्लसः कुल्लूः शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से नए अग्निशमन केन्द्र पतलीकूहल का लोकार्पण किया। इस केन्द्र की स्थापना पतलीकूहल के समीप कटराईं में की गई है। इस केन्द्र में एक फायर टेंडर स्थापित किया गया है और छः अग्निशमन कर्मियों की तैनाती की गई है। यह केन्द्र क्षेत्र की लगभग 15 पंचायतों को कवर करेगा। गोविंद ठाकुर ने कहा कि अग्निशमन केन्द्र को लेकर क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से मांग थी जो आज पूरी हुई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह पर एकदम से इस मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से आगजनी की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिससे वन संपदा व निजी सम्पति को बड़ा नुकसान हो जाता है। यह केन्द्र आस-पास की ग्राम पंचायतों में आगजनी की घटनाओं से होने वाले नुकसान को कम करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र में पर्याप्त स्टाफ भी मुख्यमंत्री ने उपलब्ध करवाया है और चरणबद्ध तरीके से अग्निशमन कर्मियों की तैनाती को ओर बढ़ाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने जिलावासियों से कोरोना महामारी से बचाव की अपील करते हुए कहा कि सभी को एहतियात व सतर्कता बरतने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इस संक्रमण को रोकना बहुत जरूरी है। उन्होेंने लोगों से मास्क का अच्छे से उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी को बनाए रखने का आग्रह किया है। इसके साथ ही भाजपा मण्डल मनाली के अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पतलीकूहल में जो अग्निशमन केन्द्र की स्थापना हुई है इसके लिए हम सभी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा गोविंद ठाकुर का धन्यावाद करते है। इस अवसर पर एसडीएम डाॅ. अमित गुलेरिया व रमन घरसंगी, अग्निशमन अधिकारी धंजय शर्मा, पंचासत समिति सदस्य सुरेन्द्र कुमार, जिला भाजपा महामंत्री अखिलेश कपूर, मण्डल महामंत्री देवेन्द्र ठाकुर, महिला मोर्चा मनाली की अध्यक्ष जिंदु देवी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाल मुकुंद राणा, सुभाष नेगी व श्याम चंद सहित विभिन्न विभागोें के अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =