रोशन शर्माः न्यूज प्लसः कुल्लूः भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने थाटीवीड में मेहर राणा की शादी में भाग लिया और नवदम्पत्ति को शुभकामनाएं दी और आगामी जिला परिषद चुनावों से संबंधित वहां उपस्थिति लोगों से चर्चा की। स्थानिय लोगों ने कहां कि ओम प्रकाश ठाकुर सदैव आम जनता के हितैशी रहें है साथ ही कहा कि आगामी चुनाव मे भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।