हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री और हरियाणा निवासी IAS सचिन शर्मा आज विवाह के बंधन में बंधेंगे। धर्मशाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहडाला में स्थित गुलमोहर ग्रैंड होटल में शादी समारोह होगा। इससे पहले, बीती शाम को हल्दी की रस्म निभाई गई। देर रात तक संगीत और नाच-गाना चलता रहा। आज शादी समारोह में देश व प्रदेश की नामी हस्तियों के अलावा राजनीतिक, धार्मिक, उद्योगपति व समाजसेवी भाग लेंगे। डिप्टी सीएम ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दिग्गजों को शादी का न्योता दे रखा है। हरियाणा में गुरुग्राम जिले के जहाजगढ़ गांव के सचिन शर्मा हिमाचल कैडर के IAS अफसर हैं। वह, ऊना के अंब में SDM के पद पर तैनात हैं। डॉ. आस्था अग्निहोत्री भी हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। आस्था शूटिंग में स्टेट जूनियर ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं। यूके में उन्हें ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग का अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। यहां देखते हल्दी रस्म के PHOTOS…

Spread the love