हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इंदौरा थाना क्षेत्र के टिब्बी मोड़ पर एंटी-नारकोटिक्स टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 27.39 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया है। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक स्कूटी (PB-54J-4773) पर नशे की खेप लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने टिब्बी मोड़ पर नाकाबंदी की और संदिग्ध स्कूटी को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 27.39 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी पंजाब का रहने वाला गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक कुमार पुत्र गुरमीत राम, निवासी गांव व डाकघर चौटाला, तहसील दसूहा, जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ थाना इंदौरा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुरू की जांच पुलिस ने बरामद नशे की खेप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की सप्लाई के लिए पंजाब से हिमाचल की ओर आया था। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी नशे की खेप किसे देने जा रहा था। नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा अधिकारियों ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि प्रदेश से नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।