कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की विशेष टीम ने जालंधर के एक तस्कर शुभम शर्मा (32) को 10 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 23 अक्टूबर 2025 को की गई। आरोपी जालंधर के गांधी कैंप शुभम शर्मा का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी Swift कार (नंबर PB-08-FS-0826) को भी जब्त कर लिया है, जिसका उपयोग वह मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कर रहा था। नाकाबंदी कर पकड़ा आरोपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति Swift कार में बाहरी राज्य से चिट्टे की बड़ी खेप लेकर आ रहा है। इस सूचना के आधार पर, जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने रानीताल से कांगड़ा जाने वाली सड़क पर चतरा (तकीपुर) के पास नाकाबंदी की। डैशबोर्ड में छिपाकर ला रहा था जब संदिग्ध Swift कार नाकाबंदी स्थल पर पहुंची, तो पुलिस ने उसे रोक लिया। तलाशी के दौरान, आरोपी शुभम शर्मा ने कार के डैशबोर्ड में छिपाकर रखे 10 ग्राम चिट्टे को बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी शुभम शर्मा लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय था और पुलिस के निशाने पर था। वह यह खेप बाहरी राज्य से हिमाचल लाकर बेचने की फिराक में था। कई धाराओं में केस दर्ज कांगड़ा थाना में आरोपी शुभम शर्मा के खिलाफ एफआईआर संख्या 179/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।