कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। नगरोटा बगवां थाना की टीम ने दो युवकों को 110 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। ये दोनों युवक सब्जी मंडी के पास चरस बेचने की फिराक में थे। गुप्त सूचना पर टीम ने छापा मारकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा और उनके कब्जे से चरस बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंदन राणा (29) पुत्र जन्म सिंह, निवासी मुण्डी, तहसील धीरा, जिला कांगड़ा और अक्षय कुमार (29) पुत्र स्वर्गीय सतीश कुमार, निवासी वलोह, तहसील थुरल, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार में सक्रिय थे और पुलिस की निगरानी में थे। नेटवर्क तलाश रही पुलिस बुधवार को आरोपी नगरोटा बगवाँ की सब्जी मंडी के पास चरस बेचने की कोशिश कर रहे थे।इसी दौरान पुलिस ने छापा मारकर दोनों को काबू कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) का दर्ज किया है। थाना नगरोटा बगवाँ प्रभारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि चरस की सप्लाई कहां से की जा रही थी और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल हैं।

Spread the love