कांगड़ा जिले के लंबागांव थाना क्षेत्र के कर्णघट में एक पारिवारिक विवाद के बाद हुई मारपीट में 48 वर्षीय महिला अंजना देवी की मौत हो गई। अंजना देवी को पेट दर्द बताकर टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार को महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस अब आगामी कार्रवाई के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस के अनुसार, मारपीट की घटना 1 अक्टूबर की है। अंजना देवी और उनके पति हरनाम सिंह अपने बेटे से अलग रहते थे। बेटे ने पारिवारिक झगड़े में अपने माता-पिता की पिटाई की थी। आज( 9 अक्टूबर) महिला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आएगी, जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। झगड़े में बीच-बचाव करने आई मां को मारी लात थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना वाले दिन बेटी ने भाई को मां की तबीयत खराब होने की सूचना दी थी। जब बेटा पहुंचा, तो उसकी पिता से बहस शुरू हो गई। झगड़ा बढ़ने पर अंजना देवी बीच-बचाव करने आईं, तभी बेटे ने उनके पेट में लात मार दी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा इस घटना के बाद अंजना देवी की हालत बिगड़ गई। उन्हें पहले जयसिंह पुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से पालमपुर रेफर कर दिया गया। पालमपुर में डॉक्टरों ने बताया कि महिला के पेट की नस फट चुकी थी। इसके बाद उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां 3 अक्टूबर को उनका ऑपरेशन किया गया। इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि इस मामले में पहले ही लड़ाई-झगड़े का केस दर्ज किया जा चुका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि महिला की मौत कारण पेट की नस फटना था या बेटे की मारपीट से उसकी मौत हुई।