हरियाणा के पंचकूला में शिमला के रहने वाले गाड़ी ड्राइवर को पेचकस मारकर मोबाइल छीन लिया। घायल गाड़ी ड्राइवर ने सेक्टर-6 अस्पताल में जाकर उपचार करवाया। जिसके बाद मनसा देवी काम्पलेक्स थाना पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया। हिमाचल के शिमला में फगेड़ा गांव निवासी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि वह 8 अक्टूबर को टाटा योद्धा गाड़ी लेकर मनीमाजरा में कुछ सामान लेने के लिए आया था। जब वह मनीमाजरा से वापिस शिमला जा रहा था तो सिंघद्वार रोड पर पैट्रोल पंप के सामने रैड लाइट पर 3 युवक बाइक पर सवार होकर आए। करीब साढे 5 बजे बाइक पर आए 2 युवकों ने मुझे पेचकस मारे व मेरा माेबाइल छीन लिया। बाइक पर सवार तीनों युवकों ने हेल्मेट लगा रखा था। दिन में चाकू दिखाकर छीना मोबाइल बुधवार को दिन में भी बाइक सवार युवकों ने इसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया था। सेक्टर-15 में फेरी लगाने वाले रघुबीर को बाइक सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर धमकाया। फिर फोन देने के लिए कहा। उसे डराया कि अगर फोन नहीं दिया तो उसको चाकू घोंप देंगे। डर के मारे रघुबीर ने उनको अपना मोबाइल निकालकर दे दिया। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर वहां से भाग गए।
चल रही है तलाश : ASI सुखजेंट
मनसा देवी थाना के जांच अधिकारी ASI सुखजेंट ने बताया कि पीड़ित ड्राइवर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी बाइक सवार बदमाशों की तलाश चल रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
