नूरपुर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही परिवार के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में सक्रिय थे। पुलिस ने डमटाल थाना क्षेत्र के छन्नी मुकाम में छापेमारी कर 22.27 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 90 हजार रुपये नकद बरामद किए। यह नकदी नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त हुई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भारत उर्फ तम्मा, खन्ना और बीना देवी के रूप में हुई है। ये सभी छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के निवासी हैं। डमटाल थाना में इनके खिलाफ NDPS अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस जांच में सामने आया है कि यह परिवार पहले भी कई बार नशा तस्करी के मामलों में पकड़ा जा चुका है। पंजाब में भी केस दर्ज आरोपियों के खिलाफ पंजाब और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न थानों में NDPS अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। भारत उर्फ तम्मा पर इंदौरा और पठानकोट में 2018, 2020 और 2024 में तीन मामले दर्ज हैं। पिछले साल 14 नवंबर को डमटाल थाना में दर्ज एक मामले में उससे 91.4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। खन्ना पर भी इंदौरा और डमटाल थानों में 2018, 2020 और 2024 में तीन मामले दर्ज हैं और वह भी 91.4 ग्राम हेरोइन की बरामदगी वाले मामले में शामिल था। बीना देवी के खिलाफ इंदौरा थाना में 2016, 2017 और 2018 में नशीले पदार्थों की तस्करी के तीन मामले दर्ज हैं। नूरपुर पुलिस जिला के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि यह कार्रवाई नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तार आरोपियों से उनके पूरे नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।