मंडी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में सुंदरनगर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक से 20 ग्राम हेरोइन और 18,000 रुपए नकद बरामद किए हैं। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह बरामदगी सुंदरनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाके के दौरान हुई। पुलिस ने क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था, तभी एक मोटरसाइकिल सवार को रोका गया। आरोपी की पहचान मोगा (पंजाब) निवासी लखवीर सिंह खोखर के रूप में हुई है। वह मोटरसाइकिल नंबर PB-29 AE 5196 पर सवार था। लखवीर सिंह खोखर के खिलाफ सुंदरनगर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया है और कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में आगे की जांच जारी है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस इस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Spread the love