भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को अपने गृह जिले बिलासपुर पहुंचे। उनका स्वागत कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भव्य ढंग से किया। बिलासपुर पहुंचने के बाद, नड्डा ने सबसे पहले बाबा नाहर सिंह बजिया मंदिर में अपने परिवार के साथ दर्शन किए। उन्होंने माथा टेका और आशीर्वाद लिया। तीन दिन रुकेंगे जेपी नड्डा इस दौरान मंदिर परिसर में भारी भीड़ देखी गई। इसके बाद, उन्होंने दुर्गा पूजा कार्यक्रम में भी भाग लिया और पूजा-अर्चना की। जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा तीन दिन तक बिलासपुर में रुकेंगे।

Spread the love