हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी ने देशभर की तरह ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। इस अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने प्रदेश स्तर संयोजक, सह-संयोजक और जिला पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। हिमाचल प्रदेश में इस हस्ताक्षर अभियान के लिए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को संयोजक बनाया है, जबकि ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर को सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के साथ पार्टी ने कई जिलों के पर्यवेक्षक नियुक्त किए। जिलों में इनको मिली जिम्मेदारी प्रदेश स्तर पर मुकेश अग्निहोत्री और कुलदीप राठौर के अलावा, कांग्रेस प्रभारी ने 12 जिलों के लिए भी पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। इनमें लाहौल-स्पीति में विधायक अनुराधा राणा, किन्नौर में मंत्री जगत सिंह नेगी, शिमला में विधायक हरीश जनार्था, सोलन में विधायक विनोद सुल्तानपुरी, ऊना में विधायक विवेक शर्मा, हमीरपुर में विधायक सुरेश कुमार, कांगड़ा में विधायक किशोरी लाल, चंबा में विधायक नीरज नायर, मंडी में विधायक चंद्रशेखर, कुल्लू में भुवनेश्वर गौड़, बिलासपुर में मंत्री राजेश धर्मानी और सिरमौर में विधायक अजय सोलंकी शामिल हैं। हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने बुधवार को इनकी नियुक्तियां की है। इसका मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में भी वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारना है।