लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को रामपुर के गावनी क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित सड़कों के जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। मंत्री सिंह ने बताया कि पिछले दो वर्षों से गावनी क्षेत्र में लगातार भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बहाली के कार्यों को पूरी मजबूती से चलाने पर जोर दिया। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि क्षेत्र में एचपीएसईबी की घानवी परियोजना स्थित है, जिसके मद्देनजर लोक निर्माण विभाग द्वारा बहे हुए पुल को तुरंत स्थापित करवाया जाएगा। इस कार्य में एचपीएसईबी विभाग का सहयोग भी लिया जाएगा और कुछ ही दिनों के भीतर इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। पुल को उचित ऊंचाई देने का भी प्रयास किया जाएगा। पानी लेवल को कम करने का प्रयास जारी विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि जघुणी इलाके में नदी के पानी के स्तर को कम करने के प्रयास भी किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में हुए सभी नुकसान की भरपाई करना उनकी प्राथमिकता है। भविष्य में वैकल्पिक मार्ग भी बनाए जाएंगे ताकि सड़क धंसने की स्थिति में लोगों को असुविधा न हो और क्षेत्र की कनेक्टिविटी बनी रहे। मंत्री ने जानकारी दी कि क्षेत्र की कोट सड़क, लूंचा धारला सड़क और संपर्क मार्ग गांव मोलगी सहित लगभग 20 किलोमीटर लंबी सड़कों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में शामिल किया गया है। इसकी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और अगले 15-20 दिनों के भीतर केंद्र से औपचारिक अनुमति मिल जाएगी, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह इस क्षेत्र में लोगों को हुए भारी नुकसान से अवगत हैं और हर प्रकार से उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने नुकसान की भरपाई का पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य सातवां वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं रामपुर के विधायक नंद लाल ने लोक निर्माण मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया और चल रहे राहत कार्यों की जानकारी भी दी।

Spread the love