हिमाचल के बिलासपुर के घुमारवीं पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा है। दोनों हरियाणा के सोनीपत के रहने हैं। उनके कब्जे से करीब 1 किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। दरअसल, पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चला रखा है, जिसके तहत पुलिस टीम ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा। आरोपी हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले हैं। गन्नौर के रहने वाले हैं पहला आरोपी संदीप (37) शास्त्री नगर, गनौर का रहने वाला है। दूसरा आरोपी प्रवीण (35) गांव गन्नौर का निवासी है। दोनों सफेद रंग की मारुति ब्रेजा में सवार थे। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 30 ग्राम चरस बरामद हुई। दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ को अपने कब्जे में ले लिया। नेटवर्क खंगालने में लगी पुलिस थाना घुमारवीं में धारा 20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर मदन धीमान के अनुसार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस नशे की इस खेप के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।